Market Update

Market Watch

Tuesday 29 March 2016

Gold live updates By CapitalHeight



सोना 1,220 डॉलर के नीचे, एग्री कमोडिटी में कमजोरी
सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख है। कल सोना एक महीने के निचले स्तर पर था, जो आज भी जारी है। फिलहाल कॉमेक्स पर सोने में 0.12 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,220 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया है। जबकि चांदी हल्की गिरावट के साथ 15 डॉलर पर पर कारोबार कर रही है। तो घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 28,400 रुपए के नीचे आ गया है। जबकि चांदी हल्की गिरावट के साथ 15 डॉलर पर कारोबार कर रही है। तो घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 28,400 रुपए के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 36,525 रुपए पर आ गई है।

क्रूड 40 डॉलर के नीचे
ग्लोबल मार्केट में क्रूड में गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर क्रूड का 0.41 फीसदी कमजोरी के साथ 40 डॉलर के नीचे आ गया है। जबकि ब्रेंट क्रूड में में 0.51 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 40 डॉलर के करीब आ गया है। जबकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी 2625 रुपए पर है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 99 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 330.8 रुपए पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं लेड में करीब 0.1 फीसदी की बढ़त है जबकि निकेल 0.15 फीसदी बढ़कर 577 रुपए पर है।

एग्री कमोडिटी में कमजोरी
एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 4,050 रुपए के नीचे आ गया है। चना भी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 4530 रुपए पर आ चुका है।


अप्रैल में 2 हजार रुपए सस्ता हो सकता है सोना
साल 2016 की शुरुआत से सोने में जारी तेजी अब थम सकती है। माना जा रहा है कि अगले एक महीने में घरेलू मार्केट में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो सकता है। फेडरल रिजर्व की 26 अप्रैल को होने वाली बैठक में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद सोने में सुस्ती देखने को मिल सकती है। साथ ही अमेरिकी डॉलर फिर से मजबूत होने लगा है। फेड की बैठक के अलावा चीन में घटती डिमांड से भी सोने पर दबाव बन  सकता है। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 28,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।





 

5 comments:

  1. Equity benchmarks turned volatile in morning as investors awaited the outcome of two-day Federal Reserve's monetary policy meeting due tonight.capitalstars

    ReplyDelete
  2. The crude oil rates fell for a 3rd day on this Wednesday after information from an business body showed United State crude stocks rose extra than expected most recent week, while a sell off in further commodities, stocks & bonds added to the investors' bearish mood.
    Free Commodity Tips

    ReplyDelete

  3. This type of commodity tips is very useful for mcx traders who want to making money in stock market.
    Commodity Free Trial

    ReplyDelete
  4. Your Blog is Full of Relevant content and appropriate On Traders Point of View.
    Trade India Research

    ReplyDelete