Call 9993066624
Live News
क्रूड कीमतों
में 2.5 फीसदी
की उछाल,
सोने में
मामूली कमजोरी
ग्लोबल मार्केट
में क्रूड
के दाम
में 2.5 फीसदी
का उछाल
दर्ज किया
गया है।
जबकि ब्रेंट
का दाम
38.5 डॉलर के
पार पहुंच
गया है।
माना जा
रहा है कि
प्रोडक्शन फ्रिज पर कुवैत
के बयान के
बाद क्रूड कीमतों
में तेजी देखने
को मिली है।
वहीं घरेलू मार्केट
में भी एमसीएक्स
पर क्रूड 3.5 फीसदी
की जोरदार उछाल
के साथ 2460 रुपए
पर पहुंच गया है।
सोने में
मामूली गिरावट
कल की
तेजी ग्लोबल
मार्केट में
सोने में
मामूली गिरावट
दर्ज की
गई है।
कॉमेक्स पर
सोने की
कीमते 1230 डॉलर
पर बनी
हुई है।
जबकि घरेलू
मार्केट में
एमसीएक्स पर
सोना सपाट
होकर 28770 रुपए
पर कारोबार
कर रहा
है। वहीं
चांदी भी
0.1 फीसदी की
मामूली कमजोरी
के साथ
36,000 रुपए पर
आ गई
है।
एग्री कमोडिटी
में मामूली
कमजोरी
एनसीडीईएक्स पर
चीनी 0.1 फीसदी
की मामूली
कमजोरी के
साथ 3495 रुपए
पर आ गया
है। जबकि
सोया तेल
का भाव
649.5 रुपए पर
पहुंच गया
है।
घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर एल्युमिनियम में 0.2 फीसदी तेजी आई है, जबकि कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 317 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 0.2 फीसदी बढ़कर 120 रुपए पर कारोबार कर रहा है।