Market Update

Market Watch
Showing posts with label mcx silver market news. Show all posts
Showing posts with label mcx silver market news. Show all posts

Wednesday, 6 April 2016

Gold Market Live News By CapitalHeight





                                    Call 9993066624
Live News
क्रूड कीमतों में 2.5 फीसदी की उछाल, सोने में मामूली कमजोरी

ग्लोबल मार्केट में क्रूड के दाम में 2.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। जबकि ब्रेंट का दाम 38.5 डॉलर के पार पहुंच गया है। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन फ्रिज पर कुवैत के बयान के बाद क्रूड कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वहीं घरेलू मार्केट में भी एमसीएक्स पर क्रूड 3.5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 2460 रुपए पर पहुंच गया है।
 
सोने में मामूली गिरावट
कल की तेजी ग्लोबल मार्केट में सोने में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। कॉमेक्स पर सोने की कीमते 1230 डॉलर पर बनी हुई है। जबकि घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28770 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 36,000 रुपए पर आ गई है।

एग्री कमोडिटी में मामूली कमजोरी
एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 3495 रुपए पर आ गया है। जबकि सोया तेल का भाव 649.5 रुपए पर पहुंच गया है।
 
बेस मेटल्स में बढ़त
घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर एल्युमिनियम में 0.2 फीसदी तेजी आई है, जबकि कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 317 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 0.2 फीसदी बढ़कर 120 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Tuesday, 29 March 2016

Gold live updates By CapitalHeight



सोना 1,220 डॉलर के नीचे, एग्री कमोडिटी में कमजोरी
सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख है। कल सोना एक महीने के निचले स्तर पर था, जो आज भी जारी है। फिलहाल कॉमेक्स पर सोने में 0.12 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,220 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया है। जबकि चांदी हल्की गिरावट के साथ 15 डॉलर पर पर कारोबार कर रही है। तो घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 28,400 रुपए के नीचे आ गया है। जबकि चांदी हल्की गिरावट के साथ 15 डॉलर पर कारोबार कर रही है। तो घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 28,400 रुपए के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 36,525 रुपए पर आ गई है।

क्रूड 40 डॉलर के नीचे
ग्लोबल मार्केट में क्रूड में गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर क्रूड का 0.41 फीसदी कमजोरी के साथ 40 डॉलर के नीचे आ गया है। जबकि ब्रेंट क्रूड में में 0.51 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 40 डॉलर के करीब आ गया है। जबकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी 2625 रुपए पर है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 99 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 330.8 रुपए पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं लेड में करीब 0.1 फीसदी की बढ़त है जबकि निकेल 0.15 फीसदी बढ़कर 577 रुपए पर है।

एग्री कमोडिटी में कमजोरी
एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 4,050 रुपए के नीचे आ गया है। चना भी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 4530 रुपए पर आ चुका है।


अप्रैल में 2 हजार रुपए सस्ता हो सकता है सोना
साल 2016 की शुरुआत से सोने में जारी तेजी अब थम सकती है। माना जा रहा है कि अगले एक महीने में घरेलू मार्केट में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो सकता है। फेडरल रिजर्व की 26 अप्रैल को होने वाली बैठक में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद सोने में सुस्ती देखने को मिल सकती है। साथ ही अमेरिकी डॉलर फिर से मजबूत होने लगा है। फेड की बैठक के अलावा चीन में घटती डिमांड से भी सोने पर दबाव बन  सकता है। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 28,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।