Market Update

Market Watch
Showing posts with label share market. Show all posts
Showing posts with label share market. Show all posts

Monday, 2 May 2016

Bullion Mcx Tips; Indian Commodity Market News

Gold traded near a 15-month peak on Monday as a tumble in the dollar and weakness in global equities bolstered the metal close to $1,300 an ounce.
For More Information Visit :-


Spot gold steadied at $1,292.90 an ounce by 0029 GMT, after climbing to $1,296.11 on Friday, the highest level  since January 2015.

Bullion is sensitive to rising interest rates, which lift  the opportunity cost of holding non-yielding bullion, while boosting the dollar, in which it is priced.

The dollar was also dragged lower by weak U.S. economic data that supported the Federal Reserve's cautious stance on higher U.S. interest rates. 

The U.S. dollar on Friday logged its biggest weekly percentage decline against the yen since the 2008 financial crisis in the aftermath of the Bank of Japan's decision not to ease policy further.

Liquidity during Asian trading hours will likely be thin as several markets are shut for the Labour Day holiday.

Tuesday, 12 April 2016

Today's Bullion Market Overview By CapitlHeight



क्रूड में तेजी जारी, बेस मेटल्स में बढ़त
कल क्रूड की कीमतों में तेजी मंगलवार को भी जारी है। ब्रेंट क्रूड का दाम 42.5 डॉलर के ऊपर है, तो वही डब्ल्यूटीआई क्रूड 40 डॉलर के ऊपर करोबार कर रहा है। लेकिन एमसीएक्स पर क्रूड कीमतें 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 2,680 रुपए पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन फ्रिज पर सहमति बनने की उम्मीद से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

एग्री कमोडिटी में गिरावट
एग्री कमोडिटी में सरसों में गिरावट दर्ज की गई है। एनसीडीईएक्स पर सरसों का मई वायदा 1 फीसदी की गिरावट के साथ 4,410 रुपए पर आ गया है। जबकि कपास का अप्रैल वायदा 0.75 फीसदी गिरकर 790 रुपये पर आ गया है।

सोने में मामूली गिरावट
ग्लोबल मार्कट में सोना 1255 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 29,300 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,620 रुपए पर आ गई है।

बेस मेटल्स में बढ़त
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी बढ़कर 100 रुपए पर आ गया है। तो वहीं कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 308 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि जिंक 0.1 फीसदी गिरा है।

Friday, 8 April 2016

Live Indian Rupees Update By CapitalHeight





                       www.capitalheight.com/bullion-premium.php
                               Call   9993066624
 
क्रूड ऑयल में लौटी तेजी, भाव 40 डॉलर के पार
ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल में फिर से तेजी लौट आई है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.75 फीसदी की उछाल के साथ 37.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 40 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर क्रूड में 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज की 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रूड 2,540 रुपए पर पहुंच गया है। 

सोने में सुस्ती
कल आई सोने में तेजी के बाद शुक्रवार को सोने में सुस्त दर्ज की गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28,990 रुपए पर आ गया है। जबकि चांदी भी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,280 रुपए पर आ गई है।

मेटल्स में तेजी
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.2 फीसदी बढ़कर 100 रुपए पर आ गया है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 307 रुपये पर पहुंच गया है। निकेल 0.5 फीसदी की उचाल के साथ 565 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक में भी 0.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। जबकि एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 16,365 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं सरसों 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 4490 रुपए पर पहुंच गया है। 

गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में कारोबार बंद
गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में आज कारोबार बंद रहेगा। अब करेंसी मार्केट में सोमवार को कारोबार होगा। जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे यानी 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 66.47 के स्तर पर बंद हुआ।