Call 9993066624
क्रूड ऑयल
में लौटी
तेजी, भाव
40 डॉलर के
पार
ग्लोबल मार्केट
में क्रूड
ऑयल में
फिर से
तेजी लौट
आई है।
नायमैक्स पर
डब्ल्यूटीआई क्रूड
1.75 फीसदी की
उछाल के
साथ 37.9 डॉलर
पर कारोबार
कर रहा
है। ब्रेंट क्रूड का
भाव 0.5 फीसदी
से ज्यादा
बढ़कर 40 डॉलर
के पार
पहुंच गया
है। वहीं
घरेलू मार्केट
में एमसीएक्स
पर क्रूड
में 2.5 फीसदी
की उछाल
दर्ज की 2.5
फीसदी की
बढ़त के
साथ क्रूड
2,540 रुपए पर
पहुंच गया
है।
सोने में
सुस्ती
कल आई
सोने में
तेजी के
बाद शुक्रवार
को सोने
में सुस्त
दर्ज की
गई है।
फिलहाल एमसीएक्स
पर सोना
0.25 फीसदी की
गिरावट के
साथ 28,990 रुपए
पर आ गया है।
जबकि चांदी
भी 0.3 फीसदी
की कमजोरी
के साथ
36,280 रुपए पर
आ गई
है।
मेटल्स में
तेजी
एमसीएक्स पर
एल्युमिनियम 0.2 फीसदी
बढ़कर 100 रुपए
पर आ गया
है। जबकि
कॉपर 0.3 फीसदी
की बढ़त
के साथ
307 रुपये पर
पहुंच गया
है। निकेल
0.5 फीसदी की उचाल के
साथ 565 रुपए
पर कारोबार
कर रहा
है। वहीं
जिंक में
भी 0.2 फीसदी
की तेजी
दर्ज की
गई है।
जबकि एग्री
कमोडिटी में
एनसीडीईएक्स पर
जीरा 0.25 फीसदी
की गिरावट
के साथ
16,365 रुपए पर
कारोबार कर
रहा है।
वहीं सरसों
0.5 फीसदी की
बढ़त के
साथ 4490 रुपए
पर पहुंच
गया है।
गुड़ी पड़वा
के मौके
पर रुपए
में कारोबार
बंद
गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में आज कारोबार बंद रहेगा। अब करेंसी मार्केट में सोमवार को कारोबार होगा। जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे यानी 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 66.47 के स्तर पर बंद हुआ।