Market Update

Market Watch

Friday 8 April 2016

Live Indian Rupees Update By CapitalHeight





                       www.capitalheight.com/bullion-premium.php
                               Call   9993066624
 
क्रूड ऑयल में लौटी तेजी, भाव 40 डॉलर के पार
ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल में फिर से तेजी लौट आई है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.75 फीसदी की उछाल के साथ 37.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 40 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर क्रूड में 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज की 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रूड 2,540 रुपए पर पहुंच गया है। 

सोने में सुस्ती
कल आई सोने में तेजी के बाद शुक्रवार को सोने में सुस्त दर्ज की गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28,990 रुपए पर आ गया है। जबकि चांदी भी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,280 रुपए पर आ गई है।

मेटल्स में तेजी
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.2 फीसदी बढ़कर 100 रुपए पर आ गया है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 307 रुपये पर पहुंच गया है। निकेल 0.5 फीसदी की उचाल के साथ 565 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक में भी 0.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। जबकि एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 16,365 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं सरसों 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 4490 रुपए पर पहुंच गया है। 

गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में कारोबार बंद
गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में आज कारोबार बंद रहेगा। अब करेंसी मार्केट में सोमवार को कारोबार होगा। जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे यानी 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 66.47 के स्तर पर बंद हुआ।

3 comments:

  1. Get free trial of Stock Tips service from Epic Research and have huge benefits from share markets.

    ReplyDelete
  2. Crude oil rates were hovering at the multi-year highs on this Tuesday, as unrest in the Iran sparked concerns above possible supply disruptions in the area and as supply slash efforts by worldwide oil producers sustained to support.
    Free MCX Tips

    ReplyDelete
  3. This blog is very useful for stock market Trader visit us for More Services
    Trade India Research

    ReplyDelete