Market Update

Market Watch

Wednesday 27 April 2016

Today's Stock Market Overview



सेंसेक्स 57 अंक और निफ्टी 17 अंक बढ़कर बंद, सरकारी बैंकों के शेयर लुढ़के
फेडरल रिजर्व की बैठक और एक्सपायरी से पहले स्टॉक मार्केट में आज सुस्ती देखने को मिली है। बुधवार को सेंसेक्स 57 अंक बढ़ कर 26064 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 17 अंक बढ़कर 7979 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स में खरीददारी
सरकारी बैंकों के शेयर लुढ़के
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंक के इंडेक्स में देखने को मिली है। इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दर्ज हुई है। शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में आधा फीसदी से एक फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है।

वहीं एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। डाबर इंडिया और आईटीसी में आज 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। वहीं इमामी, गोदरेज कंज्यूमर में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है।

ऑटो सेक्टर में अपोलो टायर्स, एमएंडएम में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है। वहीं, एक्साइड और अशोक लेलैंड में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

www.capitalheight.com/bullion-premium.php 

4 comments:

  1. Daily updates conveys overall overview of the stock market to the traders. Traders can follow Epic Research and can perform successful trading in each segment.

    ReplyDelete
  2. An OPEC, led producer collection last week comprehensive a supply cutting deal during 2018, but the ensuing support for rates could bolster United State output, which climbed to virtually 9.5 million barrels each day in the September.
    Free MCX Tips

    ReplyDelete
  3. The capitalstars Financial Research Private Limited Is a trust that poolsthe saving of an investor who share a common financial goal.

    ReplyDelete