Market Update

Market Watch

Tuesday 12 April 2016

Today's Bullion Market Overview By CapitlHeight



क्रूड में तेजी जारी, बेस मेटल्स में बढ़त
कल क्रूड की कीमतों में तेजी मंगलवार को भी जारी है। ब्रेंट क्रूड का दाम 42.5 डॉलर के ऊपर है, तो वही डब्ल्यूटीआई क्रूड 40 डॉलर के ऊपर करोबार कर रहा है। लेकिन एमसीएक्स पर क्रूड कीमतें 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 2,680 रुपए पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन फ्रिज पर सहमति बनने की उम्मीद से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

एग्री कमोडिटी में गिरावट
एग्री कमोडिटी में सरसों में गिरावट दर्ज की गई है। एनसीडीईएक्स पर सरसों का मई वायदा 1 फीसदी की गिरावट के साथ 4,410 रुपए पर आ गया है। जबकि कपास का अप्रैल वायदा 0.75 फीसदी गिरकर 790 रुपये पर आ गया है।

सोने में मामूली गिरावट
ग्लोबल मार्कट में सोना 1255 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 29,300 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,620 रुपए पर आ गई है।

बेस मेटल्स में बढ़त
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी बढ़कर 100 रुपए पर आ गया है। तो वहीं कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 308 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि जिंक 0.1 फीसदी गिरा है।

1 comment:

  1. With better analysis, Epic research provides daily Commodity tips and recommendations to traders for good earning.

    ReplyDelete