Market Update

Market Watch
Showing posts with label bullion trading tips. Show all posts
Showing posts with label bullion trading tips. Show all posts

Tuesday, 12 April 2016

Today's Bullion Market Overview By CapitlHeight



क्रूड में तेजी जारी, बेस मेटल्स में बढ़त
कल क्रूड की कीमतों में तेजी मंगलवार को भी जारी है। ब्रेंट क्रूड का दाम 42.5 डॉलर के ऊपर है, तो वही डब्ल्यूटीआई क्रूड 40 डॉलर के ऊपर करोबार कर रहा है। लेकिन एमसीएक्स पर क्रूड कीमतें 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 2,680 रुपए पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन फ्रिज पर सहमति बनने की उम्मीद से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

एग्री कमोडिटी में गिरावट
एग्री कमोडिटी में सरसों में गिरावट दर्ज की गई है। एनसीडीईएक्स पर सरसों का मई वायदा 1 फीसदी की गिरावट के साथ 4,410 रुपए पर आ गया है। जबकि कपास का अप्रैल वायदा 0.75 फीसदी गिरकर 790 रुपये पर आ गया है।

सोने में मामूली गिरावट
ग्लोबल मार्कट में सोना 1255 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 29,300 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,620 रुपए पर आ गई है।

बेस मेटल्स में बढ़त
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी बढ़कर 100 रुपए पर आ गया है। तो वहीं कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 308 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि जिंक 0.1 फीसदी गिरा है।

Friday, 8 April 2016

Gold Live News By CapitalHeight

                         www.capitalheight.com/bullion-premium.php
                             Call  9993066624

नहीं वापस होगी एक्साइज ड्यूटी, हवा हवाई है ज्वैलर्स की हड़ताल
बीते 38 दिनों से चल रही ज्वैलर्स की हड़ताल राजनीतिक मुद्दा बन गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ अब एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी ज्वैलर्स से हाथ मिला लिया है। हालांकि सरकार किसी भी तरह से एक्साइज वापसी के मूड में बिल्कुल नहीं है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि सरकार एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लेगी ।

हवा हवाई है ज्वैलर्स की हड़ताल
वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है टैक्स से देश चलता है और जब आम आदमी टैक्स चुकाता है, तो लग्जरी आइटम को इससे बाहर क्यों रखा जाए। ज्वैलर्स की हड़ताल पर जेटली का कहना है कि ज्वैलर्स और बुलियन एसोसिएशन की तरफ से जो भी सुझाव दिए गए हैं उनपर विचार किया जा रहा है। लेकिन हड़ताल से इसका कोई रास्ता नहीं निकाला जा सकता।

राजनीतिक मुद्दा बना ज्वैलर्स हड़ताल
बीते 38 दिनों से चल रही ज्वैलर्स की हड़ताल अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना समेत सभी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की की कोशिश में लगे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ज्वैलर्स का साथ देते हुए जंतर-मंतर पर कहा था कि सरकार को ज्वैलर्स की मांग अनसुनी करना भारी पड़ सकता है। तो वही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ज्वैलर्स का साथ देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।