Market Update

Market Watch
Showing posts with label Commodity news. Commodity Tips. Show all posts
Showing posts with label Commodity news. Commodity Tips. Show all posts

Friday, 8 April 2016

Gold Live News By CapitalHeight

                         www.capitalheight.com/bullion-premium.php
                             Call  9993066624

नहीं वापस होगी एक्साइज ड्यूटी, हवा हवाई है ज्वैलर्स की हड़ताल
बीते 38 दिनों से चल रही ज्वैलर्स की हड़ताल राजनीतिक मुद्दा बन गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ अब एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी ज्वैलर्स से हाथ मिला लिया है। हालांकि सरकार किसी भी तरह से एक्साइज वापसी के मूड में बिल्कुल नहीं है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि सरकार एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लेगी ।

हवा हवाई है ज्वैलर्स की हड़ताल
वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है टैक्स से देश चलता है और जब आम आदमी टैक्स चुकाता है, तो लग्जरी आइटम को इससे बाहर क्यों रखा जाए। ज्वैलर्स की हड़ताल पर जेटली का कहना है कि ज्वैलर्स और बुलियन एसोसिएशन की तरफ से जो भी सुझाव दिए गए हैं उनपर विचार किया जा रहा है। लेकिन हड़ताल से इसका कोई रास्ता नहीं निकाला जा सकता।

राजनीतिक मुद्दा बना ज्वैलर्स हड़ताल
बीते 38 दिनों से चल रही ज्वैलर्स की हड़ताल अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना समेत सभी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की की कोशिश में लगे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ज्वैलर्स का साथ देते हुए जंतर-मंतर पर कहा था कि सरकार को ज्वैलर्स की मांग अनसुनी करना भारी पड़ सकता है। तो वही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ज्वैलर्स का साथ देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Live Indian Rupees Update By CapitalHeight





                       www.capitalheight.com/bullion-premium.php
                               Call   9993066624
 
क्रूड ऑयल में लौटी तेजी, भाव 40 डॉलर के पार
ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल में फिर से तेजी लौट आई है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.75 फीसदी की उछाल के साथ 37.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 40 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर क्रूड में 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज की 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रूड 2,540 रुपए पर पहुंच गया है। 

सोने में सुस्ती
कल आई सोने में तेजी के बाद शुक्रवार को सोने में सुस्त दर्ज की गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28,990 रुपए पर आ गया है। जबकि चांदी भी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,280 रुपए पर आ गई है।

मेटल्स में तेजी
एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.2 फीसदी बढ़कर 100 रुपए पर आ गया है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 307 रुपये पर पहुंच गया है। निकेल 0.5 फीसदी की उचाल के साथ 565 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक में भी 0.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। जबकि एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 16,365 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं सरसों 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 4490 रुपए पर पहुंच गया है। 

गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में कारोबार बंद
गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में आज कारोबार बंद रहेगा। अब करेंसी मार्केट में सोमवार को कारोबार होगा। जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे यानी 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 66.47 के स्तर पर बंद हुआ।

Friday, 13 December 2013

Latest MCX Market Updates for Today


Gold trading at its lowest in this week on Friday after strong U.S. retail sales data sparked fears of an early end to monetary stimulus and erased recent gains from a short covering rally.

Gold has lost 27 percent of its value this year and is headed for its first annual decline in 13 years.

While Silver fell to a one-week low, ticked up after a 4 percent drop overnight. Silver for immediate delivery fell as much as 1 percent to $19.3060 an ounce, the lowest since Dec. 6, before trading at $19.3913. The metal dropped 3.9 percent yesterday, the most since Dec. 2, and is headed for a second weekly decline.

You can get best advice and tips for trading in MCX and Commodity Market as Money CapitalHeight Research pvt.Ltd   is the best in providing MCX Trading Tips, Commodity Tips, MCX Trading Calls etc. For more information visit our site @ www.capitalheight.com .