
For details visit us @
Give a Missed Call at 989-33-582-33
बेस मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी बढ़कर 334.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1 फीसदी की मजबूती के साथ 703 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी की तेजी आई है, जबकि लेड 1.3 फीसदी उछलकर 124.5 रुपये के पार निकल गया है। जिंक 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 151.8 रुपये पर पहुंच गया है। एग्री कमोडिटी में बुआई बढ़ने से सोयाबीन में गिरावट बढ़ गई है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन का दाम भी 1 फीसदी टूट गया है। इसके साथ कपास खली में भी गिरावट आई है और ग्वार भी दबाव में है। मसालों में जीरे का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है।