Market Update

Market Watch
Showing posts with label Equity. Show all posts
Showing posts with label Equity. Show all posts

Monday, 25 July 2016

Commodity Market This Week

कमोडिटी बाजार में आज सबसे ज्यादा एक्शन सोने और चांदी में दिख रहा है। घरेलू बाजार में सोने का दाम करीब 0.5 फीसदी और चांदी में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट बढ़ गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोने का भाव 30750 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी 46000 रुपये पर आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल पर 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2980 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही नैचुरल गैस भी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 188.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 
For details visit us @
Give a Missed Call at 989-33-582-33 
बेस मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी बढ़कर 334.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1 फीसदी की मजबूती के साथ 703 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी की तेजी आई है, जबकि लेड 1.3 फीसदी उछलकर 124.5 रुपये के पार निकल गया है। जिंक 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 151.8 रुपये पर पहुंच गया है। 

एग्री कमोडिटी में बुआई बढ़ने से सोयाबीन में गिरावट बढ़ गई है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन का दाम भी 1 फीसदी टूट गया है। इसके साथ कपास खली में भी गिरावट आई है और ग्वार भी दबाव में है। मसालों में जीरे का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है।

Thursday, 12 May 2016

BULLION & ENERGY OUTLOOK & FREE TIPS FOR 12 MAY 2016



Bullion: Gold prices to trade sideways after some pull back in US dollar index. Gold offs lows of last week and trade near Rs 30000 in MCX. Appetite for gold appeared to have eased after the metal failed to convincingly breach the $1,300 resistance level last week. For More Information visit


           
COMMODITY
S2
S1
R1
R2
TREND
RANGE
Gold
29600
29800
29935
30080
SIDEWAYS
29700-30080
Silver
40400
40800
41600
41900
SIDEWAYS
40700-41500

Energy: Oil prices rallied yesterday after data revealed an unexpected drop in US crude inventories. The US Department of Energy (DoE) today said the country's commercial crude stockpiles slid by 3.4 million barrels last week. Analysts' consensus had been for a rise of 750,000 barrels. Crude oil may trade flat to positive on morning session.
"Outlook: BUY CRUDEOIL BETWEEN 3020-3030 TGT 3090-3140 SL 2990"
COMMODITY
S2
S1
R1
R2
TREND
RANGE
Crude oil
2970
3030
3080
3140
BULLISH
3020-3150
          Cruid Oil View
             



Monday, 1 February 2016

Bullion Trading Market Live Updates



क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 2 फीसदी की गिरावट है। 2 फीसदी गिरकर क्रूड ऑयल की... कीमतें 33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड में भी गिरावट का रुख है। ब्रेंट क्रूड के दाम 1 फीसदी से ज्यादा दिरकर 35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2260 रुपए के नीचे आ गया है।
सोने में सपाट कारोबार
क्रूड के उलट सोने की बात करें तो सोने में तेजी जारी है। कॉमैक्स पर सोने में करीब 0.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इस  है। इस तेजी के साथ सोने की कीमतें 1120 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई है। वहीं घरेलू बाजार में सोना 0.02 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 26,633 रुपए के के करीब है। जबकि चांदी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 34,725 रुपए पर आ गई है।

बेसमेटल में गिरावट
चीन के कमजोर मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों के बाद बेस मेटल्स में गिरावट का रुख है। लंदन मेटल एक्सचेंस में कॉपर की कीमतों में 0.7% फीसदी की गिरावट है। 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ एलएमई पर कॉपर 4,528 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रहा है। वहीं निकेल में भी 0.5 फीसदी की गिरावट है। एलएमई पर निकेल की  में भी 0.5 फीसदी की गिरावट है। एलएमई पर निकेल की कीमतें 8,560 डॉलर प्रति टन पर हैं।
 www.capitalheight.com/bullion-premium.php


Monday, 25 January 2016

Live Share Market News by capitalHeight



यूरोपीय बाजारों में सुस्ती का असर भारतीय बाजारों की चाल पर भी देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 24,486 और एनएसई का 50 शयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 14 अंक बढ़कर 7436 पर बंद हुआ। एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए लेकिन दोपहर बाद लाल निशान में खुले यूरोपीय बाजार से भारतीय बाजार पर भी दबाव बढ़ा। दिनभर के कारोबार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 165 अंक और एनएसई का निफ्टी 51 अंक नीचे बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक के दिसंबर क्वार्टर के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। तीसरे क्वार्टर में बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 20.15 फीसदी बढ़कर 3357 करोड़ रुपए रहा है। 
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
दोपहर बाद एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निक्केई 0.90 फीसदी, शंघाई 0.78 फीसदी और हैंगसेंग 1.36 फीसदी ऊपर बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला... रुख देखने को मिल रहा है। 3.45 बजे एफटीएसई 0.34, सीएसी 0.23 फीसदी और डेक्स फ्लैट कारोबार कर रहा है।... 
http://www.capitalheight.com/freetrial.php