Market Update

Market Watch

Monday 25 January 2016

Live Share Market News by capitalHeight



यूरोपीय बाजारों में सुस्ती का असर भारतीय बाजारों की चाल पर भी देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 24,486 और एनएसई का 50 शयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 14 अंक बढ़कर 7436 पर बंद हुआ। एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए लेकिन दोपहर बाद लाल निशान में खुले यूरोपीय बाजार से भारतीय बाजार पर भी दबाव बढ़ा। दिनभर के कारोबार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 165 अंक और एनएसई का निफ्टी 51 अंक नीचे बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक के दिसंबर क्वार्टर के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। तीसरे क्वार्टर में बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 20.15 फीसदी बढ़कर 3357 करोड़ रुपए रहा है। 
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
दोपहर बाद एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निक्केई 0.90 फीसदी, शंघाई 0.78 फीसदी और हैंगसेंग 1.36 फीसदी ऊपर बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला... रुख देखने को मिल रहा है। 3.45 बजे एफटीएसई 0.34, सीएसी 0.23 फीसदी और डेक्स फ्लैट कारोबार कर रहा है।... 
http://www.capitalheight.com/freetrial.php 

2 comments:

  1. The market extended losses in afternoon trade on mixed global cues. Tata group, banks and FMCG stocks down while pharma stocks gained.

    ReplyDelete
  2. The Biggest secret to financial succes is to think further ahead than most people do. Equity Tips

    ReplyDelete