Market Update

Market Watch

Thursday 17 March 2016

MCX Bullion Market Today's Overview



सोने में 2.5 फीसदी की तेजी, क्रूड ऑयल 40 डॉलर के पार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी नहीं करने के फैसले के बाद सोने में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 2.25 फीसदी बढ़कर 1258 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर चांदी 2.3 फीसदी की मजबूती के साथ 15.6 डॉलर पर पहुंच गई है। वही एमसीएक्स पर सोना 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 29400 रुपए पर कारोबार कर रहा है। चांदी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 37450 रुपए पर आ गई  है।

क्रूड ऑयल में उछाल
सोने के साथ क्रूड ऑयल की कीमतों में भी उछाल दर्ज की जा रही है। ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर के पार जा चुका है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 2 फीसदी बढ़कर 39 डॉलर के ऊपर कारेबार कर रहा है। कतर में तेल उत्पादक देशों की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रोडक्शन में कटौती पर सहमति की संभावना जताई जा रही है। वहीं घरेलू मार्केट में भी क्रूड ऑयल में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ 2620 रुपए पर रुपए पर पहुंच गया है।

बेस मेटल्स में तेजी
बेस मेटल्स में एल्युमीनियम 0.2 फीसदी बढ़कर 101 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर में करीब 1 फीसदी की तेजी बनी हुई है। इसी मजबूती के साथ कॉपर की कीमतें 337 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि निकेल 0.8 फीसदी बढ़कर 583 रुपए पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स 5 अंक गिरकर 24677 पर और निफ्टी 14 अंक बढ़कर 7512 पर बंद
गुरुवार को सत्र के आखिरी घंटे में हुई तेज मुनाफावसूली के चलते घरेलू मार्केट दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 5 अंक गिरकर 24677 के स्तर पर क्लोज हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक बढ़कर 7512 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि निफ्टी के 50 में से 25 स्टॉक्स में खरीददारी देखने को मिली है। अंबुजा सीमेंट्स, टेक महिंद्रा, गेल इंडिया, बीएचईएल और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप-5 स्टॉक्स शामिल हुए है।

2 comments:

  1. GST Council may consider reducing items in the 28% tax slab and slash rates for daily use items, plastic products and hand-made furniture as it looks to provide relief to consumers.Commodity tips

    ReplyDelete
  2. Your Blog is Full of Relevant content and appropriate On Traders Point of View.
    Trade India Research

    ReplyDelete