Market Update

Market Watch

Friday 8 April 2016

Gold Live News By CapitalHeight

                         www.capitalheight.com/bullion-premium.php
                             Call  9993066624

नहीं वापस होगी एक्साइज ड्यूटी, हवा हवाई है ज्वैलर्स की हड़ताल
बीते 38 दिनों से चल रही ज्वैलर्स की हड़ताल राजनीतिक मुद्दा बन गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ अब एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी ज्वैलर्स से हाथ मिला लिया है। हालांकि सरकार किसी भी तरह से एक्साइज वापसी के मूड में बिल्कुल नहीं है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि सरकार एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लेगी ।

हवा हवाई है ज्वैलर्स की हड़ताल
वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है टैक्स से देश चलता है और जब आम आदमी टैक्स चुकाता है, तो लग्जरी आइटम को इससे बाहर क्यों रखा जाए। ज्वैलर्स की हड़ताल पर जेटली का कहना है कि ज्वैलर्स और बुलियन एसोसिएशन की तरफ से जो भी सुझाव दिए गए हैं उनपर विचार किया जा रहा है। लेकिन हड़ताल से इसका कोई रास्ता नहीं निकाला जा सकता।

राजनीतिक मुद्दा बना ज्वैलर्स हड़ताल
बीते 38 दिनों से चल रही ज्वैलर्स की हड़ताल अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना समेत सभी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की की कोशिश में लगे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ज्वैलर्स का साथ देते हुए जंतर-मंतर पर कहा था कि सरकार को ज्वैलर्स की मांग अनसुनी करना भारी पड़ सकता है। तो वही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ज्वैलर्स का साथ देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

3 comments:

  1. Choose a profitable decision of investing money in stock, just consult Epic Research to get Stock tips and recommendations to invest in profitable stocks.

    ReplyDelete
  2. Oil rates slid on this Friday, putting them on route to the major weekly falls since Oct., as a bounce-back in the United State production outweighed current declines in the crude inventories. In the U.S crude inventories fell in 6.9 million barrels in the week to 12th Jan. 12, to 412.65 million barrels.
    Free Commodity Tips

    ReplyDelete
  3. This blog is very useful for stock market Trader visit us for More Services.
    Trade India Research

    ReplyDelete