Market Update

Market Watch

Wednesday 24 February 2016

Today's Gold Market Overview



सोने-चांदी की तेज शुरुआत, क्रूड में सुस्ती
ग्लोबल इक्विटी बाजारों पर दबाव के कारण निवेशकों का रुझान एक बार फिर सोने की ओर बढ़ गया है। घरेलू बाजार में सोने-चांदी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 118 रुपए बढ़कर 29,420 रुपए/10 ग्राम और चांदी मार्च कॉन्ट्रैक्ट 61 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 37,243 रुपए/किलो पर बनी हुई है। नायमैक्स पर... सोना 7 डॉलर से ज्यादा तेजी के साथ 1,230 डॉलर/औंस और चांदी 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 15.29 डॉलर/औंस पर कारोबार कर रही है।

सोने के टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है 2017
फंड मैनेजर्स का मानना है कि सोने में चल रही तेजी अगले साल देखने को नहीं मिलेगी। टाटा म्युअचल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट रितेश जैन के मुताबिकत साल 2017 सोने  की कीमतें बुरी तरह टूटेंगी और ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें 1,050 डॉलर प्रति औंस तक जाएगी। टौरस म्युअचल फंड के सीईओ वकार नकवी के मुताबिक अगले  साल सोने में लोग निवेश करने से बचेंगे और सोने में लगा पैसा इक्विटी मार्केट में लागएंगे। नकवी का कहना है कि निवेश के लिहाज से सोना निवेशकों की सबसे अंतिम च्वाइस होती है। चूकि अभी इक्विटी में गिरावट जारी है, और ग्लोबल संकेत भी सही नहीं है जिस कारण लोग सोने में निवेश कर रहे हैं। लेकिन इक्विटी के हालत सुधरने के बाद लोग वापस अपना पैसा इक्विटी और बॉन्ड में लगाएंगे। निवेशकों को अभी उम्मीद है कि पॉलिटिकल क्राइसिस खत्म होगी और इक्विटी और बॉन्ड मार्केट में तेजी आएगी।

www.capitalheight.com/bullion-premium.php

1 comment: