Market Update

Market Watch

Wednesday, 10 February 2016

29500 रुपए तक जा सकता हैं सोने का भाव



ग्लोबल ग्रोथ और इक्विटी मार्केट में आई गिरावट से सोने में इन्वेस्टमेंट डिमांड लगातार बढ़ रही है। 2016 की 1 जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में 4000 रुपए रुपए का उछाल आ चुका है। घरेलू मार्केट में भाव 28000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया हैं। अगले दो महीने में सोने की कीमतें 29500 रुपए तक जा सकती हैं।

 इंटरनेशनल मार्केट में सोना $1200 के पार
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 22 जून 2015 के बाद सोमवार को पहली बार 1200 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया। सोने ने 5 फीसदी की तेजी दिखाई है। जो कि जुलाई 2013 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। साथ ही पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

 पैन कार्ड लिमिट बढ़ाकर 5 लाख हो
 देश भर के ज्वैलर्स 2 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर पैन नंबर देने की बाध्यता के विरोध में आज हड़ताल पर है। बुलियन कारोबारियों का कहना है कि सरकार के इस नियम के कारण बुलियन मार्केट को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कारोबार में 25 से 30 फीसदी की गिरावट आई है। बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट योगेश सिंघल ने सरकार से मांग की है कि या तो सरकार ज्वैलरी खरीद पर पैन कार्ड की लिमिट को बढ़ाए।

 जनवरी से अबतक 16.67% चढ़े सोने के भाव
-  1 जनवरी को सोने की कीमतें 24,500 रुपए प्रति दस ग्राम थीं।
- 9 फरवरी को सोने की कीमतें 28.585 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचीं।
- 1 जनवरी से 9 फरवरी तक घरेलू मार्केट में 16.67 फीसदी चढ़े भाव।
 - बुलियन मार्केट में मंगलवार को लगातार 8वें दिन सोने में तेजी रही।
 - पिछले 8 दिनों में सोना 825 रुपए महंगा  महंगा हुआ है।

1 comment: