Market Update

Market Watch

Thursday 18 February 2016

Gold Market Live Updates




सोने में हल्की गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों से सोने और चांदी में अलग-अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 38 रुपए की गिरावट के साथ 28,850 रुपए/10 ग्राम और चांदी मार्च कॉन्ट्रैक्ट 87 रुपए तेजी के साथ 37,110 रुपए/किलो पर कारोबार कर रही है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है। नायमैक्स पर सोना करीब 2 डॉलर की गिरावट के साथ 1,209 डॉलर/औंस और चांदी 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 15.32 डॉलर/औंस पर कारोबार कर रही है।

क्रूड में तेजी
 अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों से क्रूड में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 32 रुपए की तेजी के साथ 2314 रुपए/बैरल पर बना हुआ है। जबकि नायमैक्स पर क्रूड 0.57 डॉलर तेजी के साथ 33.55 डॉलर/बैरल पर कारोबार कर रहा है।

बेसमेटल्स
ओवरसप्लाई के कारण ग्लोबल मार्केट में बेसमेटल्स की कीमतें पर दबाव देखा जा रहा है। एलएमई पर कॉपर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 4,584 डॉलर/टन और निकल 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 8,360 डॉलर/टन पर कारोबार कर रही है वहीं घरेलू मार्केट में कॉपर अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 318 रुपए/किलो, लैड मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 119.80 पर कारोबार कर रहा है।


www.capitalheight.com/bullion-premium.php

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. free trial
    I-DAY CASH:#BUY NSE: #BATAINDIA ABOVE 718 TARGET 725-735 SL 710
    OUR #FIRST #TGT 725 ACHIEVED IN BATAINDIA BUY CALL,BOOK PARTIAL PROFIT AND TRAIL SL AT COST

    ReplyDelete