Market Update

Market Watch

Tuesday 9 February 2016

Gold Silver Live Market News By CapitalHeight


सोना-चांदी
घरेलू बाजार में आज सोने में सुस्त शुरूआत देखने को मिली जबकि चांदी में हल्की बढ़त है। सोना 10 रुपए बढ़कर 28,468/10 ग्राम और चांदी 153 रुपए बढ़कर 37,280/किलो पर  कारोबार कर रही है। वहीं नायमैक्स पर सोना-चांदी लाल निशान में बने हुए हैं। नायमैक्स पर सोना 4 डॉलर गिरकर 1,194 डॉलर/औंस और चांदी 0.02 डॉलर गिरकर 15.39/औंस  डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है।
क्रूड- एमसीएक्स पर क्रूड में सुस्ती देखने को मिल रही है। क्रूड का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 13 रुपए बढ़कर 2061 पर कारोबार कर रहा है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड में मामूली तेजी है। नायमैक्स पर क्रूड 0.31 डॉलर तेजी के साथ 30 डॉलर/बैरल पर बना हुआ है।
बेसमेटल्स
बेसमेटल्स- घरेलू बाजार में बेसमेटल्स में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 315 रुपए पर फ्लैट कारोबार कर रहा है जबकि एल्यूमिनियम में 103.10 रुपए के साथ हल्की बढ़त बनी हुई है। वहीं लैड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट भी 124.80 रुपए के साथ स्थिर बना हुआ है। निकल फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 3 रुपए की बढ़त के साथ 567 रुपए  पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स जिंक फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 45 पैसे की बढ़त के साथ 118.45 पर बना हुआ है।

ज्वैलर्स की 10 फरवरी को हड़ताल, शॉपिंग पर होगा असर
देश भर के ज्वैलर्स 2 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर पैन नंबर देने की बाध्यता के विरोध में 10 फरवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं। ज्वैलर्स  का आरोप है कि सरकार के इस नियम से ज्वैलरी कारोबार में 25 से 30 फीसदी की कमी आई है। ज्वैलर्स की मांग है कि ज्वैलरी खरीद पर पैन कार्ड की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाना चाहिए।
 
www.capitalheight.com/bullion-premium.php 

No comments:

Post a Comment