Market Update

Market Watch

Friday 5 February 2016

Gold Market Live Updates By CapitalHeight


तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचीं सोने की कीमतें, शादियों के सीजन ने बढ़ाई डिमांड
  सोने की कीमतों में गुरुवार को लगातार 5वें दिन तेजी का रुख देखने को मिला। सोना प्रति ग्राम 175 रुपए बढ़कर 27,575 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों से सपोर्ट और घरेलू बाजार में शादी सीजन के कारण मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी का यह रुख देखने को मिला। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। चांदी 650 रुपए बढ़कर 35,700 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।


सोने और बेस मेटल में प्रॉफिट बुकिंग से गिरावट
  प्रॉफिट बुकिंग की वजह से सोने की कीमतों में पांच दिनों से जारी बढ़त थम गई है। कॉमैक्स पर सोने की कीमतें 0.2 फीसदी गिरावट के साथ 1155 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं।

डिमांड में सुस्ती के बावजूद 6.5% महंगा हुआ सोना, आगे और तेजी की उम्मीद
  जनवरी में क्रूड की गिरती कीमतों, चीन की इकोनॉमी में सुस्‍ती और डॉलर के मजबूत होने जैसे कारणों से सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। घरेलू मार्केट में 1 जनवरी से अब तक सोने की कीमतें 1685 रुपए बढ़ चुकी हैं। लेकिन मार्केट में शादियों के सीजन के बावजूद डिमांड उस तरह की नहीं है, जैसा कि हर साल इस सीजन में होता था। हालांकि ज्वैलर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में डिमांड में तेजी आ सकती है।

  www.capitalheight.com/bullion-premium.php

No comments:

Post a Comment