Market Update

Market Watch
Showing posts with label bullion plus tips. Show all posts
Showing posts with label bullion plus tips. Show all posts

Wednesday, 2 March 2016

Live Bullion Share market Updates By CapitalHeight



एक्साइज ड्यूटी के विरोध में ज्वैलर्स हड़ताल पर, 10 हजार करोड़ का बिजनेस प्रभावित
बजट में ज्वैलरी पर 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई समेत देशभर के ज्‍वैलर्स बुधवार से तीन दिन की हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते अधिकांश ज्‍वैलरी शोरूम, मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट और दुकानें बंद हैं। ज्‍वैलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल से एक दिन में 10 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस प्रभावित होने की बात कही है।  साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार एक्‍साइस ड्यूटी वापस नहीं लेती है, तो हड़ताल अनिश्चितकालीन तक जा सकती है।
30 हजार करोड़ का बिजनेस हो सकता है प्रभावित
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सुरिंदर खन्ना के मुताबिक 1 फीसदी के एक्साइज ड्यूटी से इंडस्ट्री को नुकसान होगा। कारोबारियों के कारोबार में गिरावट आएगी। दरीबा ज्‍वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट तरुण गुप्‍ता ने मनीभास्‍कर को बताया कि एक दिन में देशभर में सोने की ज्‍वैलरी खपत करीब 3 टन है। एक टन में करीब 3000 करोड़ रुपए का बिजनेस होता है। इस तरह, तीन दिन की हड़ताल से करीब 30 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस प्रभावित हो सकता है।
वित्‍त मंत्री से मिले मुंबई के ज्‍वैलर्स
मुंबई के इंडियन बुलियन एंड ज्‍वैलरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने जेटली से ज्‍वैलरी पर एक्‍साइज ड्यूटी वापस  लेने की मांग की है। दिल्‍ली ज्‍वैलर्स एस‍ोसिएशन भी गुरुवार को इस मुद्दे पर वित्‍त मंत्री से मुलाकात करेगा। एसोसिएशन का कहना है कि जबतक जीएसटी लागू नहीं हो हो जाता है, तबतक किसी तरह की ड्यूटी न लगाई जाए।
बजट में लगी थी 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी
बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गोल्ड ज्वैलरी पर 1 फीसदी एक्साइज डयूटी लगाने की घोषणा की थी। इसमें सिल्वर ज्वैलरी शामिल नहीं है। डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी को को टैक्स दायरे में रखा गया है। इसके बाद ज्वैलर्स को अपनी बिक्री घटने का डर सता रहा है।

Friday, 5 February 2016

Gold Market Live Updates By CapitalHeight


तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचीं सोने की कीमतें, शादियों के सीजन ने बढ़ाई डिमांड
  सोने की कीमतों में गुरुवार को लगातार 5वें दिन तेजी का रुख देखने को मिला। सोना प्रति ग्राम 175 रुपए बढ़कर 27,575 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों से सपोर्ट और घरेलू बाजार में शादी सीजन के कारण मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी का यह रुख देखने को मिला। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। चांदी 650 रुपए बढ़कर 35,700 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।


सोने और बेस मेटल में प्रॉफिट बुकिंग से गिरावट
  प्रॉफिट बुकिंग की वजह से सोने की कीमतों में पांच दिनों से जारी बढ़त थम गई है। कॉमैक्स पर सोने की कीमतें 0.2 फीसदी गिरावट के साथ 1155 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं।

डिमांड में सुस्ती के बावजूद 6.5% महंगा हुआ सोना, आगे और तेजी की उम्मीद
  जनवरी में क्रूड की गिरती कीमतों, चीन की इकोनॉमी में सुस्‍ती और डॉलर के मजबूत होने जैसे कारणों से सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। घरेलू मार्केट में 1 जनवरी से अब तक सोने की कीमतें 1685 रुपए बढ़ चुकी हैं। लेकिन मार्केट में शादियों के सीजन के बावजूद डिमांड उस तरह की नहीं है, जैसा कि हर साल इस सीजन में होता था। हालांकि ज्वैलर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में डिमांड में तेजी आ सकती है।

  www.capitalheight.com/bullion-premium.php

Wednesday, 27 January 2016

Live Gold Market Updates By CapitalHeight

क्रूड की गिरती कीमतों के कारण ग्लोबल मार्केट में सोना 11 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर सोना कारोबारी सत्र में 1122 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है। यह 4 नवंबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। जनवरी में सोने की कीमतों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
    कारोबारियों के मुताबिक सोने में यह तेजी इक्विटी मार्केट में मौजूदा गिरावट की वजह से देखने को मिली है। फिलहाल निवेशक ग्लोबल मार्केट में और दबाव की आशंका के बाद सोने में सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं।
        बेस मेटल्स में तेजी का रुख है। जिंक 4 फीसदी के उछाल के साथ 107.30 रुपए पर है। वहीं कॉपर में करीब 2 फीसदी की तेजी है कॉपर 2 फीसदी... की तेजी है कॉपर 2 फीसदी की तेजी के साख 306.60 रुपए पर है। एमसीएक्स पर मेंथा तेल जनवरी वायदा 0.34 फीसदी की गिरावट के बाद 866.70 रुपए पर है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल जनवरी वायदा 0.6 फीसदी की तेजी के बाद 613 रुपए पर पहुंच गया है। ...
         मुथूट दिल्ली और उत्तर प्रदेश की अपनी 138 शाखाओं से गिरवी रखे सोने की नीलामी करने जा रही है। इनमें दिल्ली की 106 और उत्तर प्रदेश की 32 शाखाएं शामिल हैं।...

www.capitalheight.com/bullion-premium.php