Market Update

Market Watch

Friday 26 February 2016

Afternoon Market Overview By CapitalHeight



2016-17 में जीडीपी ग्रोथ 7-7.75 फीसदी रहने का अनुमान
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में शुक्रवार को इकोनॉमिक सर्वे 2015-16 पेश किया। ग्‍लोबल इकोनॉमी में अस्थिरता के बीच इंडियन इकोनॉमी के अगले दो साल में 8 फीसदी की ग्रोथ रेट हासिल करने भरोसा जताया गया है। सर्वे में फाइनेंशियल ईयर 2015-16 और 2016-17 में जीडीपी ग्रोथ रेट के 7-7.75 फीसदी की उम्‍मीद जताई गई है। 7th पे-कमीशन की सिफारिशों के लागू होने का महंगाई पर असर पड़ेगा लेकिन बहुत ज्‍यादा प्रभाव नहीं दिखाई देगा। 2016-17 में रिटेल महंगाई का 4.5-5.0 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। 

इकोनॉमिक सर्वे के बाद मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 178 अंक बढ़कर 23154 पर बंद
आम बजट से पहले पेश हुए, इकोनॉमिक सर्वे के बाद घरेलू मार्केट में तेजी देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178 अंक बढ़कर 23154 पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59 अंक बढ़कर 7030 पर बंद हुआ है। एनएसई पर ऑटो और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है।

बैंकिंग और एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी
एनएसई पर ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.86 फीसदी बढ़कर 2020 के स्तर पर बंद हुआ  है। वहीं, बैंक निफ्टी 1.74 फीसदी बढ़कर 13791 के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 7164 के स्तर पर गया है।

www.capitalheight.com/bullion-premium.php

1 comment:


  1. • Gitanjali Gems Q1 profit up 21% at Rs 69 cr on robust sales.
    • Reliance Comm posts consolidated loss of Rs 1,210 cr in June quarter.
    CapitalStars

    ReplyDelete